

बीकानेर। सिंचाई के पाइप पर गाड़ी चढ़ाने की बात को लेकर थाप मुक्कों से मारपीट कर गाड़ी में तोड़ फोड़ करने व जेब से 2400 रुपए छीनकर ले जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कुचौर अगुणी निवासी दीपेन्द्र सिंह ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

पीड़ित दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 नवंबर 2022 को नोखा गांव से कट्टाणी रास्ता होकर अपने ननिहाल गाड़ी लेकर जा रहा था। जैसे ही उसकी गाड़ी भीखाराम के खेत में पहुंची मार्ग पर सिंचाई का पाईप पड़ा हुआ था। गाड़ी की गति तेज होने के कारण गाड़ी पाईप पर चढ गई, तो उसने गाड़ी रोक ली। तभी छोटुराम, मदनलाल व लालाराम जाट आ गए थे और गाड़ी पाइप पर चढ़ाने की बात से नाराज होकर उसके साथ थाप मुक्कों से तीनों ने मारपीट शुरू कर दी और लाठीयों से गाड़ी को तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। साथ ही जेब से 2400 रुपए छैलुराम ने जबरदस्ती छिन लिए। उन्होंने दुबारा खेत से गुजर रहे मार्ग में आने पर जान से मार देने की धमकी दी।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज किया है, मामले की जांच की जा रही है।