

बीकानेर। वायु सेना स्टेशन नाल में तैनात एक वायु सैनिक के बैंक खाते से 4.95 हजार रुपए की ऑनलाईन ठगी का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के
अनुसार उार प्रदेश का रहने वाला पवन कुमार पुत्र नाहर सिंह बघेल उम्र 22 वर्ष इन दिनों वायु सेना स्टेशन नाल में कार्यरत है। रिपोर्ट के अनुसार पवन कुमार ने 25 नव. को मोटर साइकिल लॉन के ऑनलाईन आवेदन किया था वहां से फोन आया कि आपका पैन कार्ड व आधार कार्ड गलत है तथा मोबाइल में एक ऐप इंस्टाल करने को कहा गया जिसमें पूरी जानकारी भरने के निर्देश फोनकर्ता ने दिये। बिना पूरी जानकारी किए पवन कुमार ने अपना विवरण भर दिया बाद में शक होने पर जब उसने अपना बैंक खाता खोला तो उसमें 17 बार निकासी कर 4 लाख 95 हजार रुपए निकाल लिए गए। वायु सैनिक ने अपना बैंक खाता बंद करवाया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा कर जांच करने को कहा। नाल पुलिस थाने के हवलदार श्रवण कुमार बिश्रोई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी गई है।
