


खाजूवाला। गजनेर थाना क्षेत्र के सालासर गांव निवासी नेमीचंद मेघवाल ने दो व्यक्तियों के खिलाफ उसके साथ धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। नेमीचंद मेघवाल ने बताया कि उसने खाजूवाला क्षेत्र में मेघाराम मेघवाल निवासी 13केएच में जमीन खरीदी थी। उसका सौदा दंतौर निवासी दलाल इकबाल खां के माध्यम से एक करोड़ 66 लाख में हुआ।जमीन मालिक व दलाल ने जमीन में भरपूर जिप्सम होना बताया था तो उसने विश्वास कर 66 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दे दिए। बाकी एक करोड़ रुपए नौ महीने में देना तय किया जिसकी लिखा पढ़ी सालासर में एक दिसंबर 2022 को हुई थी। रजिस्ट्री का समय नजदीक आने पर जमीन मालिक मेघाराम से मिला और जमीन देखी तो उसने देखा कि मेघाराम मेघवाल ने दलाल इकबाल से मिलकर जमीन से अवैध रूप जिप्सम का खनन कर बेच दिया था। उसने शिकायत की तो मेघाराम ने रजिस्ट्री नहीं करवाने पर उसके दिए 66 लाख रुपए हड़प करने की बात की।
