


बीकानेर। पति की मौत के बाद पत्नी ने मिलीभगत कर अपने लाभ के लिए पति के बैंक खाते से लाखों रुपए हस्तांतरित कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक की मां सार्दुलगंज निवासी सुप्यार कंवर पत्नी जगमाल सिंह राजपूत ने अपनी बहू सहित दो जनों के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिये कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसके पुत्र योगेन्द्र सिंह की मृत्यु के बाद पुत्रवधू समर शेखावत व सादुलगंज निवासी यशवंत सिंह पुत्र करणसिंह राजपूत ने मिलीभगत कर स्टेशन रोड एचडीएफसी बैंक शाखा से 25 से 30 लाख राशि को अपने लाभ के लिये हस्तान्तरित करवा ली। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 406, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
