


बीकानेर। पुरानी गजनेर रोड़ रामगेट के पास खटीक समाज द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में रामचंद्र खटीक, सामाजिक कार्यकर्ता, बसपा मुख्य जिला प्रभारी अताउल्ला, खटीक समाज अध्यक्ष रमेश कुमार अतिथियों का सम्मान किया गया। संचालन राजूराम खटीक ने किया।
रामचंद्र खटीक ने अपने वकतव्य में उपस्थित समाज बंधु से कहा कि अब वो समय दूर नहीं है। दलित समाज की बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी क्योंकि खटीक समाज हमेशा कांग्रेस को वोट करता आ रहा है मगर अभी तक भला नहीं हुआ है। केवल खटीक समाज वोट के रुप में इस्तेमाल करती आयी है। हमारा भला तभी होगा जिस दिन दलित इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी। घर-घर जाकर अपनी बहन, बेटियों, रिश्तेदारों से अपील करेंगे कि इस बार बीकानेर विधानसभा ही नहीं राजस्थान प्रदेश की विधानसभाओं में जाकर अपील करेंगे कि 100 प्रतिशत बसपा को वोट करेंगे।
विशिष्ट अतिथि बसपा के मुख्य जिला प्रभारी अताउल्ला ने सम्मान समारोह में कहा कि कांग्रेस भाजपा दोनों एक समान है। कांग्रेस, भाजपा की जन विरोधी नीतियों से आमजन परेशान हताश हो चुका है। बसपा के पास संसाधन का अभाव हो सकता है। मगर आमजन का सहयोग व विश्वास बसपा के साथ है। राजस्थान प्रदेश की अगड़ी, मजदूर, पिछड़ी जातियों का पूरा मान-सम्मान और अधिकार देने का बीड़ा बसपा ने उठाया है।
अति विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार तोलवाड़ा (रतनगढ़ वाले) ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने समाज को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पढ़ाओ, शिक्षित व्यक्ति समाज को आगे बढ़ाता है।
इस मौके पर खटीक समाज के सागरमल खटीक, रवि चौहान, आनंद खटीक, इंद्रजीत खटीक, कमल चौहान, जगदीश, पंकज, अशोक सांखला, राकेश, बाबूलाल, गंगाधर, दीनदयाल चावला, अजीत चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। राजूराज खटीक ने सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर खटीक समाज के गणमान्य लोगों, अतिथियों का माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर, बाबा साहेब तस्वीर देकर सम्मान किया।
