श्रीगंगानगर। शहर की ड्रीम होम सोसाइटी में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवती ने छठी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान नागौर जिले के लाडनू कस्बे की निवासी सोनिया भाटी के रूप में हुई है, जो यहां आईईएलटीएस (IELTS) की तैयारी कर रही थी और रायसिंहनगर निवासी गुरप्रीत सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
घटना रात करीब 11 बजे की है। जब कॉलोनी के लोगों ने युवती को नीचे गिरते देखा, तो तुरंत उसे पास के एसएन सिहाग सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिश्ते में चल रहा था तनाव
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनिया और गुरप्रीत के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ था। इसके कुछ ही समय बाद सोनिया ने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी।
सोसाइटी के लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने भी इस बात की पुष्टि की कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। कई बार उनकी बहस की आवाजें पूरे फ्लैट में गूंजती थीं।
- Advertisement -
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सोनिया के लिव-इन पार्टनर गुरप्रीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या थी या किसी ने उसे जानबूझकर नीचे धक्का दिया।
मोबाइल फोन कब्जे में, डिजिटल डेटा खंगालेगी पुलिस
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। कॉल रिकॉर्ड्स, चैट्स और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।
बहन ने कराया पोस्टमार्टम, परिजनों की तरफ से अब तक कोई केस दर्ज नहीं
घटना की सूचना मिलते ही सोनिया की बड़ी बहन फर्जना श्रीगंगानगर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
आत्महत्या या हत्या? अब भी कई सवाल बाकी
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या युवती मानसिक तनाव में थी या किसी दबाव में? क्या यह आत्महत्या थी या उसे जानबूझकर गिराया गया? पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही मोबाइल से मिले साक्ष्य घटना की असल वजह का खुलासा कर सकते हैं।