


नई दिल्ली। मार्च में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.66 प्रतिशत पर आ गई है। फरवरी में महंगाई दर 6.44 प्रतिशत रही थी, जो रिजर्व बैंक के टॉलरेंस लेवल ) से ज्यादा थी। वहीं जनवरी में महंगाई 6.52प्रतिशत रही थी। खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट आने से महंगाई घटी है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के बास्केट में लगभग आधी हिस्सेदारी खाद्य पदार्थों की होती है।
रिटेल महंगाई का ये 15 महीने का निचला स्तर है। नवंबर 2021 में महंगाई दर 4.91प्रतिशत और दिसंबर 2021 में 5.66प्रतिशत रही थी। वहीं खाद्य महंगाई दर की बात करें तो ये मार्च 23 में घटकर 4.79प्रतिशत पर आ गई है। फरवरी में ये 5.95प्रतिशत थी। बिजली और ईंधन की महंगाई भी घटी है। बिजली और ईंधन की महंगाई 9.90त्न से घटकर 8.91प्रतिशतपर आ गई है।
