

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर में एसडीएम भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी गुंजनसिंह ने सोमवार को गांव लिखमेवाला के गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल की व्यवस्थाएं देखीं। एसडीएम गुंजन सिंह स्कूल में पहुंचते ही सीधे कक्षाओं में गई। बच्चों से कई सवाल किए। जब उन्होंने बच्चों से पूछा कि मिड डे मील के बाद बर्तन कहां रखते हैं तो उनका जवाब सुनकर एसडीएम भडक़ गई। जब बच्चों ने बताया कि वे खुद ही बर्तन साफ करते हैं तो एसडीएम ने तुरंत प्रिंसिपल को नोटिस जारी करने की बात कही। जब एसडीएम ने प्रिंसिपल से अटेंडेंस और एमडीएम स्टोरेज रजिस्टर मांगा तो वे उपलब्ध नहीं करवा पाए। इस पर उन्होंने जबर्दस्त नाराजगी जताई।
इसके बाद एसडीएम ने ग्राम पंचायत थांदेवाला, संगराना और कंवरपुरा के ग्राम विकास अधिकारी अमित बिश्नोई के अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने उपखंड के प्रोग्रामर को समस्त ई मित्र के कर्मचारियों की बैठक लेकर योजनाओं से संबंधित पोस्टर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश जारी करने के लिए कहा। उन्होंने गजसिंहपुर उप तहसील का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने रिकॉर्ड का संधारण करने के निर्देश दिए।
