


बीकानेर। जिले में बीते चौबीस घंटों में पानी में डूबने से एक बच्चे व एक महिला की मौत हो गई। खाजूवाला के 12 केएलडी में पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता पलविन्द्र सिंह ने खाजूवाला थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र वंशदीप खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह जाकर पानी के खाले में गिर गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे की उम्र महज एक साल थी। दूसरी ओर बज्जू थाना क्षेत्र में एक महिला की डूबने से मौत हुई है। मृतक के पिता मोहम्मद खां ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक चक 6 आरएम भलूरी में उसकी पुत्री मांगो पत्नी सदीक खां पैर फिसलने से जलकुंड में गिर गई। जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
