


जयपुर – मार्च में बारिश-ओलावृष्टि से कंट्रोल रही गर्मी अब अप्रैल के इस सप्ताह से बढ़ने लगेगी। अगले सप्ताह (14-15 अप्रैल तक) के आखिरी तक राज्य के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। तेज धूप का सामना करना पड़ेगा। संभावना जताई जा रही है कि इस माह के तीसरे सप्ताह में वेस्टर्न राजस्थान के कई हिस्सों में हीटवेव (गर्म हवाएं) का स्पेल शुरू हो सकता है। वहीं, आज भी 5 जिलों में बारिश और तेज हवा चल सकती है।
मौसम केन्द्र से जारी अगले सप्ताह के फोरकास्ट को देखें तो विभाग ने पूरे राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा। मौसम साफ रहने के साथ ही तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जालोर, डूंगरपुर, कोटा, फलौदी, भीलवाड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जो अगले एक सप्ताह में बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो कोटा के खातोली, पीपल्दा, झालावाड़ के पचपहाड़ और चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा और भैसोड़गढ़ में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात खातोली में 13MM दर्ज हुई, जबकि शेष जगह 1-1MM बरसात हुई। कोटा के पीपल्दा में तो बारिश के ओले भी गिरे।

आज इन जिलों में थंडरस्ट्रॉम
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु और नागौर जिलों में दोपहर बाद मध्यम से तीव्र मेघगर्जन, अचानक तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा) और हल्के से मध्यम बारिश बारिश हो सकती है, जबकि शेष राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। कल से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।