बीकानेर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा नया आयाम
बीकानेर शहर को अब उन्नत चिकित्सा सेवाओं की दिशा में एक नया उपहार मिला है। मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास स्थित बीकानेर हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन गुरुवार सुबह 11:15 बजे सम्पन्न हुआ। यह हॉस्पिटल गौलोकवासी गौसेवी संत श्री पदमारामजी कुलरिया की प्रेरणा से आरंभ किया गया है।
इस शुभ अवसर पर ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम सागर के अधिष्ठाता दाताश्री रामेश्वरानंदजी महाराज का सान्निध्य रहा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विधायक जेठानन्द व्यास, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज के शंकर कुलरिया उपस्थित रहे।
दाताश्री रामेश्वरानंदजी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी पीड़ितों का उपचार करके ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं।
- Advertisement -
समाजसेवी शंकर कुलरिया ने कहा कि सेवा भाव से किया गया कोई भी कार्य पुण्य में परिवर्तित हो जाता है। वहीं विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि अब बीकानेरवासियों को बड़े शहरों जैसे उपचार की सुविधा यहीं उपलब्ध होगी।
रामगोपाल सुथार ने कहा कि उत्कृष्ट चिकित्सा संसाधनों के साथ यदि टीम भी दक्ष हो, तो रोगियों को सच्चा आराम और उपचार मिलता है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वर्चुअल रूप से जुड़कर शुभकामनाएं दीं। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, भाजपा नेता गोपाल गहलोत ने भी इस पहल की सराहना की और इसे पूरे संभाग के लिए वरदान बताया।
इस अवसर पर डॉ. तनवीर मालावत, याकूब अली, अयूब अली, राजा मोहम्मद, वली मोहम्मद, डॉ. आर.पी. अग्रवाल, डॉ. चित्रा शर्मा, सिंथेसिस निदेशक जेठमल सुथार, मनोज बजाज, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, फिल्म अभिनेता राज जांगिड़, साहित्यकार राजेन्द्र जोशी सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। स्वागत उद्बोधन में डॉ. जयकिशन सुथार ने कहा कि बीकानेर अब रंगों और रसों के साथ अपनी चिकित्सीय क्षमता के लिए भी पहचाना जाएगा।
अस्पताल की विशेषताओं और भावी योजनाओं का परिचय निदेशक डॉ. अमिताभ सुथार ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गिरीश तंवर ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
हॉस्पिटल के निदेशकों द्वारा स्वागत करने वाले प्रमुख चिकित्सक:
-
डॉ. जयकिशन सुथार (कार्डियक थोरासिक)
-
डॉ. सुरेन्द्र पूनिया (कार्डियोलॉजी)
-
डॉ. अनिश राजा (मेडिकल सुपरिटेंडेंट)
-
डॉ. अमिताभ सुथार (ऑर्थोपेडिक्स)
-
डॉ. अनिल खत्री (गेस्ट्रोएंटरोलॉजी)
-
डॉ. गिरीश तंवर (क्रिटिकल केयर)
-
डॉ. कृष्ण पूनिया (गायनोकॉलोजी)
इस उद्घाटन के साथ बीकानेर को अब एक ऐसे मल्टी-सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात मिली है, जहां एक ही छत के नीचे आधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सक और संवेदनशील सेवाएं उपलब्ध होंगी।