


देशनोक माताजी के दर्शन को जा रहे माँ-बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत
बीकानेर के पास देशनोक माताजी के दर्शन करने जा रहे माँ-बेटे की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। यह घटना पलाना से करीब दो किलोमीटर पहले दुर्गा पंजाबी ढाबे के पास की है। माँ-बेटे बाइक पर सवार होकर देवी माँ के दर्शन के लिए देशनोक जा रहे थे।
रास्ते में अचानक बाइक के सामने एक गाय आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गंगाशहर थाने के हरसुख ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर महिला की मौत हो चुकी थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल था।