


श्रीगंगानगर। लालगढ़ जाटान निवासी युवक से नाथांवाला बाइपास पर मारपीट तथा लूट हो गई है। पीड़ित ने सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रविवार शाम की बताई गई है। पीड़ित लीलाधर कुम्हार पुत्र रामचंद्र की रिपोर्ट पर दो युवकों को नामजद करते हुए 5-6 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित की ओर से सदर पुलिस को परिवाद देकर बताया गया कि रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ नाथांवाला बाइपास स्थित पंजाबी होटल में पार्टी कर रहा था। उसी दौरान आरोपी करण गिल और इसी होटल का पूर्व मालिक अक्षय मुजराल अपने साथ तीन-चार युवकों के साथ वहां आ गया। उसने किसी बात को लेकर पीड़ितों से मारपीट की। जब वह अपने दोस्तों संग होटल से जाने लगा तो आरोपियों ने पीड़ित के साथ बाहर आकर फिर मारपीट की और उसके गले में पहनी चांदी की चेन लूट ली। हाथ की अंगुली तोड़ दी।
