


जयपुर। राजस्थान के पूर्वी हिस्से में कल देर शाम तेज बारिश हुई। करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर जिले में एक से लेकर 7 इंच तक बरसात रिकॉर्ड की गई। तेज बारिश के कारण करौली, धौलपुर में कई जगह पानी भर गया। तेज बारिश के कारण धौलपुर के राजाखेड़ा स्थित एक स्कूल की दीवार ढह गई।
वहीं, करौली के सबसे बड़े बांध पांचना के दो गेट खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी निकाला गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अब कमजोर हो गया है, जिसके कारण आज से राज्य में बारिश का दौर धीमा पडऩे की संभावना है।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा बरसात करौली के कालीसिल में 175रूरू दर्ज हुई। वहीं, सपोटरा में 144, पांचना बांध पर 85, करौली शहर में 57रूरू बारिश हुई। तेज बारिश के पांचना बांध का जलस्तर बढ़ गया। इसके बाद प्रशासन ने बांध के 2 गेट खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा। भारी बारिश के कारण मामचारी बांध और कालीसिल बांध पर भी चादर चलने लगी।
धौलपुर के तालाबसाही में 115, बाड़ी में 79, बसेड़ी में 69 और सैंपऊ में 57रूरू बारिश होने से यहां कस्बों में सडक़ें पानी से भर गया।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम के कारण पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हुई है। अब ये सिस्टम कमजोर हो गया है और इस कारण अब राज्य में आज से बारिश का दौर धीमा पडऩे की संभावना है।
आज पूर्वी राजस्थान में छुटपुट बारिश की संभावना
मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में आज से बारिश धीमी हो जाएगी। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा संभाग में कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। यहां लोकल सिस्टम से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
राजस्थान में अब तक 62 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में अब तक मानसून की स्थिति देखें तो यहां सामान्य से 62 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 5 अगस्त तक 243रूरू औसत बरसात होती है, लेकिन इस सीजन में अब तक 393रूरू बरसात हो चुकी है। जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा 1078रूरू बरसात सिरोही जिले में हुई है, जबकि सबसे कम बारिश 185रूरू जैसलमेर जिले में हुई है।
राज्य के पांच प्रमुख शहरों की आज की स्थिति
जयपुर : जयपुर में आज आसमान में धूप रहने के साथ कुछ समय हल्के बादल भी छाए रह सकते है। यहां कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
जोधपुर : जोधपुर शहर में आज मौसम शुष्क रहेगा और यहां धूप निकलने के साथ गर्मी बढ़ेगी।
कोटा : कोटा शहर में आज आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और दिन में हल्की धूप भी निकलने की संभावना है।
बीकानेर : बीकानेर में आज मौसम साफ रह सकता है, यहां बारिश होने की संभावना कम है।
उदयपुर : उदयपुर में आज आसमान में हल्के बादल छा सकते है, यहां कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
