


बीकानेर। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत बज्जू थाना पुलिस ने शुक्रवार की इलाके में गश्त के दौरान जीएआर सरकारी स्कूल गौडू के पास एक संदिग्ध शख्स को दबोच कर उसके पास प्लास्टिक कट्टे से साढे तीन किलो डोडा पोस्त की खेप बरामद की । एसएचओं बज्जू रामकेश मीणा ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी धनसुख पुत्र मानाराम विश्नोई गौडू इलाके के डोडा पोस्त सप्लायर है,आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल श्रवण राम,कांस्टेबल जोगेन्द्र, निर्मल कुमार, बनवारीलाल और संपतलाल शामिल थे।
