


बीकानेर। जामनगर से अमृतसर के बीच शुरू हुई भारत माला सडक़ पर शनिवार सुबह बायो केमिकल से भरा एक टैंकर डिवाइडर से जा टकराया, जिससे टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते टैंकर आग का गोला बन गया। गनीमत रही कि इसे चला रहा ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकल गया, हालांकि वो भी झुलस गया है। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे ये हादसा हुआ। टैंकर की किसी अन्य वाहन से टक्कर नहीं हुई, फिर भी डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर होते ही टैंकर में रखे बायो केमिकल ने आग पकड़ ली। संभवत: टक्कर से पैदा हुई चिंगारियां इस केमिकल तक पहुंच गई। 23 वर्षीय टैंकर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वो कुछ झुलस गया था। 108 एम्बुलेंस के मौके पर नहीं पहुंचने पर नापासर पुलिस के अधिकारी संतोष नाथ ने उसे सरकारी वाहन में ही पीबीएम अस्पताल भेजा, ताकि जान बचाई जा सके।
अभी शुरू हुआ है मार्ग
जामनगर से अमृतसर के बीच ग्रीन एक्सप्रेस कॉरिडोर का उद्घाटन पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके बाद जामनगर से सीधे अमृतसर तक रास्ता बन गया है। ये टैंकर भी गुजरात से आ रहा था और पंजाब की ओर जा रहा था। यहां आने और जाने की अलग-अलग सडक़ है। बीच में लोहे के डिवाइडर लगे हैं तो कहीं आरसीसी के डिवाइडर लगे हैं। इसी से टकराकर टैंकर में आग लगी। ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण टैंकर डिवाइडर से टकराया या फिर कोई अन्य कारण रहा। इसकी जांच की जा रही है।
