


जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसका असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में नजर आ रहा है। शुक्रवार को अलवर, सवाईमाधोपुर, करौली, डूंगरपुर में हल्की बरसात हुई। वहीं विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 3 घंटे के लिए आया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए झालावाड़, बारां, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों के कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
इस से पहले भी विभाग ने शनिवार को पूरे दिन के लिए पूर्वी राजस्थान में अलर्ट जारी किया हुआ था। विभाग के अनुसार आज बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, और करौली जिले में भारी बारिश अलर्ट जारी है।
वहीं अलवर और टोंक में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग की सलाह है कि इस दौरान इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
अब ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 6 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। 7 अगस्त से अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
