


बीकानेर। मशीन खरीद के नाम पर हजारों रुपए की धोखाधड़ी का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार फर्म मैसर्स लक्ष्मी सेल्स कॉरपोरेशन सब्जी मंडी रोड पुगल रोड बीकानेर जरिये प्रोपराईटर धर्मचंदर वर्मा पुत्र रामेशचंद्र वर्मा निवासी पवनपुरी ने फर्म प्रोपराईटर फर्म अधिकृत राज मेडिकेट इंडिया फर्म कार्यालय प्लांट नं.ई 169-170 इंडस्ट्रीयल एरिया 11 डी.सी कुरसी रोड बाराबंकी आगरा पार्क के पास लखनऊ उत्तरप्रदेश के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी फर्म द्वारा एनस्थीसिया मेजर मशीन हेतु कुल 75264 रूपए जरिए आरटीजीएस राज मेडिकेट इंडिया फर्म लखनऊ को भेज दिये, लेकिन उक्त फर्म द्वारा आज दिनांक तक मशीन नहीं भेजी तथा ना ही रुपए वापिस किये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
