


बीकानेर। बीकानेर में देर रात को हुए सडक़ हादसे में तीन जनों के घायल होने के समाचार मिल रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात को शोभासर के नजदीक यह हादसा हुआ। इन सभी को ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में घायल अनूपगढ़ लारावाली निवासी किशनलाल, लारावाली शेरपुरा छत्तरगढ़ निवासी सोहन लाल व मनोहरलाल घायल बताए जा रहे है।
