


बीकानेर। मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि आज उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया के रूप में बना हुआ है। ऐसे में आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना है। 6 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर सम्भाग में आगामी दो-तीन दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने और 20-30 ् की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 7 अगस्त से अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं उदयपुर में अभी तक हुई बरसात से जिले के 19 जलस्त्रोत लबालब हो चुके हैं, जबकि 24 अब भी भरने बाकी हैं। शहर से 40 किलोमीटर दूसर टीडी डेम ओवरफ्लो हो गया है। यहां बड़ी संख्या में लोग बांध पर पहुंचे और पिकनिक मनाई। उदयपुर शहर की प्यास बुझाने में अहम भूमिका निभाने वाले मानसीवाकल डेम भी लबालब हो चुका है, जो छलकने से महज 2 इंच दूर है। बस बांध भी कुछ दिनों में लबालब होने की उम्मीद है। इधर, मालवी के बागोलिया बांध में अभी तक नाम मात्र का पानी आया है।
