


बीकानेर।ऑफिस में घुसकर मारपीट करना व पिस्तौल दिखाकर धमकी देने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला चौधरी कॉलोनी सात नंबर रोड निवासी कृष्णलाल पुत्र मदनलाल बिश्नोई ने ईमरान, भूपसिंह, पवन सुथार, प्रकाश सोलंकी, नितिन गौड़ व दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि एक अगस्त को वह अपने आदमियों के साथ सायं चार बजे जैन कॉलेज के पीछे पांच नंबर रोड स्थित सालासर ट्रैवल्स नाम से ऑफिस में बैठे थे। इस दौरान आरोपीगण आये और गाली-गलौज की। इस पर इन्होंने रोका तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की व पिस्तौल दिखाकर धमकियां दी। इस दौरान परिवादी के परिजन वहां पहुंचे तो वो लोग भाग गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
