


बीकानेर। रिश्तेदार बनकर एक रात घर पर रूकी महिला ने सबकुछ साफ कर निकल गई। घर से 35 लाख रुपए व सोने-चांदी का सामान चोरी कर ले गई। घटना बज्जू थाना क्षेत्र के गांव भलुरी की है। इस संबंध में धन्नाराम पुत्र मोडाराम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी की घटना 30 जुलाई की रात की बताई है। रिपोर्ट में बताया कि 30 जुलाई को दोपहर में एक महिला परिवादी के फलौदी निवासी भानजे किशन की पत्नी बनकर आयी। यह महिला दिन में दो बजे के आसपास आई। रात को परिवादी के घर रूकी। आरोप है कि इस महिला ने रात में परिवार के सभी लोगों को नींद गोलियां खिला दी। जिसके बाद रात बारह बजे के बाद उस महिला ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।जिसमें मंछी सुलिा पुराना डिजायन तीन तौला सोना एवं झूमरी सांकली तीन तौला, सोने का हार पांच तौला, कंठी पांच तौला, बिंटी नंगर तीन, बोरिया जड़तीवाला एक तोला सोना तथा मंगलसूत्र एक तौला सोना, इस प्रकार कुल 201/4 तौला सोना, चांदी का सामान, बंद बॉडी बोलेरो गाड़ी की चाबी तथा 35 लाख रुपए रोकड़ी चोरी कर ले गयी। परिवादी का आरोप है कि उस महिला ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के वक्त फोन कर दो व्यक्तियों को भी बुलाया था, जो इस पूरी वारदात में महिला के साथ थे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी रामकेश मीणा मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
