


बीकानेर। महिला को घर में अकेला देख देर रात को युवक घर में घुस आया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। दरअसल, मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीडि़त महिला ने जेठ के साथ थाने पहुंच नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका पति कमाने के लिए बाहर रहता है। आरोप लगाया है कि रात को तकरीबन एक बजे इसी गांव का रहने वाला आरोपी लेखराम मेघवाल घर में घुस आया तथा उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
