


बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होगी। यह परीक्षाएं 5 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक पारी में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.45 बजे तक होगी। बीकानेर में सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 7 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में दो शेष पांच ग्रामीण क्षेत्रों में गठित किए गए हैं। मंगलवार को परीक्षा सामग्री संबंधित परीक्षा केंद्रों के थानों में पहुंचा दी गई है।
