


बीकानेर। पिछले लंबे समय से प्रशासन ने डीजे बजाने पर बैन लगा रखा है जिससे डीजे वालों की आर्थिक स्थित खराब होती जा रहा है। इसी संर्दभ में बुधवार को मेलों में डीजे बैन को लेकर डीजे व्यवसायियों ने बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में डीजे व्यवसाय से जुड़े लोग पहुंचे। इसके बाद डीजे व्यवसायियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मेलों में डीजे बैन को हटाने की मांग की।
