

महाजन । ग्राम पंचायत कार्य की शिकायत करना एक युवा दुकानदार को महंगा पड़ गया। सरपँच पुत्र ने युवक के साथ बाजार में मारपीट कर डाली। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मुख्य बाजार बंद रहा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोचर भूमि में अवैध खनन करवा रही है। जिसकी गांव के युवाओ ने कार्य की शिकायत कर दी। लेकिन शिकायत करना सरपँच पुत्र नत्थू खान भड़क गया । सोमवार सुबह बाजार के युवा दुकानदार सावण पुरोहित के साथ मारपीट की । जिससे ग्रामीण आक्रोशित हों गए । विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने कस्बे का बाजार बंद करवा दिया । आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए सैंकड़ो ग्रामीण थाने के आगे पहुंचकर प्रदर्शन किया। सूचना पर लूणकरणसर सीओ नारायण कुमार बाजिया भी महाजन पहुंच गए।
