


बीकानेर। बाफना स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल क्लासिकल सोलो डांस कंपटीशन का आयोजन 4 और 5 अगस्त को हुआ।प्रतियोगिता में तीन ग्रुप थे। प्रथम ग्रुप क्लास 7और 8, दूसरा ग्रुप क्लास 9 और 10 तथा तीसरा ग्रुप क्लास 11 और 12 का था। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुई। प्रथम चरण 4 अगस्त को तथा फाइनल 5 अगस्त को संपन्न हुआ। बीकानेर के विभिन्न विद्यालयों के 59 विद्यार्थियों ने इसमें भग लिया।
स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य हमारे देश की धरोहर है। इनसे जुड़े विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल ने इंटर स्कूल डांस कंपटीशन का आयोजन किया।दो दिवसीय इंटर स्कूल क्लासिकल सोलो डांस कंपटीशन में नगर के अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागी बन कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मोहिन…
