


हनुमानगढ़।हनुमानगढ़ सदर थाना इलाके में एक विवाहिता पानी मांगने से इतना गुस्सा हो गई कि उसने अपनी सास पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया।एक विवाहिता पानी मांगने से इतना गुस्सा हो गई कि उसने अपनी सास पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया। इससे सास के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें लगी। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में सास ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।हेड कॉन्स्टेबल शैताना राम ने बताया कि राजबाला (50) पत्नी कश्मीरी लाल धाणक निवासी धानकांवाली ढाणी ने अपने पति कश्मीरी लाल (60) पुत्र मुंशीराम धाणक के साथ थाने पहुंचकर मंगलवार शाम को लिखित रिपोर्ट दी कि वह और उसका पति मनरेगा में काम करते हैं। दस सितंबर को सुबह करीब 11 बजे वह और उसका पति मनरेगा से वापस घर आए। खाना खाने लगे और अपनी पुत्रवधू कविता पत्नी पवन कुमार से पानी मांगा तो कविता गुस्सा हो गई और गालियां निकालने लगी।कविता ने उसे कहा कि वह उसकी नौकर नहीं है। इस पर वह खड़ी होकर खुद पानी लेने लगी तो कविता ने चूल्हे के पास पड़ी लोहे की पाइप उठाकर सिर, हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर चोटें मारी। चिल्लाने लगी तो उसके पति कश्मीरी लाल और पड़ोसियों ने आकर छुड़वाया। राजबाला के अनुसार कविता पूर्व में भी कई बार उससे झगड़ा कर चुकी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल शैताना राम को सौंपी है।
