


जोधपुर।सीसीटीवी में एक लोडिंग टैक्सी लोहे के दरवाजे को ले जाती हुई नजर आ रही है।यदि आप भी घर के दरवाजे को बंद कर चैन की नींद सो रहे हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है। आपके घर में रखे सामान और रुपए पैसों ही नहीं बल्कि घर के दरवाजों पर भी चोरों की नजर है। आपने मकान में चोरी की खबरें तो खूब पढ़ी होंगी लेकिन बदलते जमाने के साथ चोर अब मौका पाकर घरों के दरवाजे भी चुरा रहे है ।पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना क्षेत्र में ऐसा ही सामने सामने आया है। जहां घर के मैन गेट को ही चोर चुराकर ले गए। इसको लेकर अब मकान मालिक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।दरअसल सालावास गांव के रहने वाले संदीप भाटी अपने फार्म हाउस में सो रहे थे। रात के अंधेरे में लोडिंग टैक्सी में सवार होकर आए चोर मैन गेट ही चुराकर ले गए। सुबह उठने पर उन्हें इस वारदात का पता चला। गेट का वजन 2 क्विंटल के आस पास था।संदीप ने बताया की उनका सालावास गांव से बोरानाडा जाने वाले मार्ग पर फॉर्म हाउस है। जहां वो अपने परिवार सहित रहते हैं। 18 जून की रात यहां लोडिंग टैक्सी में सवार होकर आए 3 से 4 लोग लोहे का दरवाजा तोड़कर ले गए। इसके बाद सुबह जब वो उठे तो गेट गायब मिला। इस पर मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक लोडिंग टैक्सी नजर आई। जिसमें दरवाजे को ले जाया जा रहा था। घटना के बाद उन्होंने विवेक विहार थाने में शिकायत दी।इसी दिन चोरों ने इसके साथ ही पास के फॉर्म हाउस से भी मैन गेट खोल कर ले गए। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।घरों के दरवाजे चोरी करने के ये नया मामला है। आमतौर पर घरों से रुपए, गहनों की चोरी की वारदातों के बीच अब चोर दरवाजों को भी निशाना बना रहे हैं। चोर इन दिनों बेखौफ हो चले हैं।गौरतलब है की इसी गांव के हिंगलाज माता मंदिर से भी कुछ माह पूर्व चोरी की वारदात सामने आई थी। चोर यहां से गहने, छत्र और अन्य सामान चुराकर ले गए। मामले का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था।
