


जोधपुर। जोधपुर में केरला स्टोरी मूवी का स्टेटस लगाने पर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवक का गला काटने की भी धमकी दी। मारपीट का शिकार युवक विश्व हिंदू परिषद विहिपऔर बजरंग दल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसकी सूचना विहिप के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने रविवार दोपहर उदय मंदिर थाने पर हंगामा कर दिया। विहिप कार्यकर्ताओं ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
अभिषेक (24) पुत्र राजू सरगरा ने बताया कि शनिवार की रात 8.30 से 9 बजे के बीच वह अपने घर जा रहा था। काली टंकी के पास मैन रोड मेड़ती गेट पहुंचा तो पिंटू, अमन और अली ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।
उसे बोला कि केरला स्टोरी पर तूने क्या स्टेटस लगाया है। तू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
अभिषेक ने बताया कि वह शुक्रवार को सिनेमा हॉल में केरला स्टोरी मूवी देखकर आया था। उसने अपने वॉट्सऐप पर फिल्म के पोस्टर को लेकर स्टेटस लगा लिया था। उसने कहा कि यह मूवी बहुत अच्छी है। इसे दुनिया की सभी लड़कियों को देखना चाहिए। ताकि लड़कियां धर्मांतरण से बचें और सुरक्षित रहें।
अभिषेक ने बताया- मेरा स्टेटस देखने के बाद कुछ युवक मेरे पास आए और कहा कि तूने अपने मोबाइल में क्या स्टेटस लगाया है? मैंने उनको कहा कि मैंने अपने स्टेटस में क्या गलत लगाया है? उस समय मेरा मोबाइल घर पर चार्ज में लगा हुआ था। युवकों ने मोबाइल दिखाने को कहा तो मैं उनके साथ अपने घर पर आया। अपनी मम्मी को बोला कि यह मेरे दोस्त है।
इसके बाद मैं घर से मोबाइल निकाल कर बाहर उन्हें जैसे ही दिखाने लगा कि मेरे मोबाइल में क्या गलत है? इतने में मेरे साथ उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया।
युवक ने बताया कि उसके स्टेटस में ऐसा कुछ नहीं था। उसका इरादा किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उसके स्टेटस में सिर्फ यही लिखा था कि सभी को यह मूवी देखनी चाहिए।
इधर घटना के बाद रविवार दोपहर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता उदय मंदिर थाने में इक_ा हुए और पुलिस से नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मूवी देखना किसी भी व्यक्ति का स्वतंत्र अधिकार है और स्टेटस लगाने पर मारपीट करना न्यायपूर्ण नहीं है।
विहिप नेता बोले- उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे
युवक के साथ उदय मंदिर थाने पर पहुंचे विहिप के जिला मंत्री पूर्वजितेंद्र शर्मा ने कहा- शनिवार रात 10.30 बजे हमारे एक साथी को किसी काम के बहाने घर से बाहर बुलाकर 15-20 लोगों ने मारपीट की। युवक ने स्टेटस लगाया था।
यह द केरला स्टोरी का स्टेटस था। स्टेटस में किसी जाति धर्म को लेकर कुछ आपत्तिजनक नहीं था। फिर भी हमारे कार्यकर्ता से 20 लोगों ने मारपीट की। वह किसी तरह बचकर उसने छूटकर अपने घर में भागा।
विहिप का ये मानना है कि कानूनी प्रक्रिया से सेंसर से पास हुई किसी भी फिल्म को देखना लोगों का अधिकार है। ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
एसीपी बोले- जांच कर रहे हैं
एसीपी देरावर सिंह ने कहा कि आज एक युवक ने 3 लोगों के खिलाफ रास्ते में रोककर मारपीट करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक ने फिल्म का स्टेटस लगाया था। आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर रहे हैं।
