श्रीगंगानगर। जिले के श्रीकरणपुर से सटे भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर रविवार आधी रात के बाद एक घुसपैठिए ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया। बीएसएफ के जवानों ने उसे ललकारा। जब वह नहीं रुका तो जवानों ने फायर करने शुरू कर दिए। इनमें से एक गोली घुसपैठिए को लगी और वह वहीं ढेर हो गया। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पाकिस्तान ने शव को लेने से इनकार कर दिया।
हरमुख पोस्ट के पास हुई कार्रवाई
श्रीकरणपुर के गांव मांझीवाला के पास बीएसएफ की हरमुख पोस्ट पर बीएसएफ जवानों को रविवार देर रात एक युवक की एक्टिविटी नजर आई। बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा। जब वह नहीं रुका तो बीएसएफ जवानों ने उस पर फायर किए। इसी दौरान एक गोली युवक को लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। युवक पाकिस्तान में किस इलाके का रहने वाला था अथवा उसके सीमा क्षेत्र में तारबंदी के पार आने का क्या कारण रहा। इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। शव को श्रीकरणपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इसे श्रीकरणपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।
दस रुपए पाकिस्तानी करेंसी मिली
घुूसपैठिए के पास दस रुपए पाकिस्तानी करेंसी, एक सिगरेट की डिबिया, एक छोटी रस्सी, माचिस, लाइटर आदि सामान मिला है। बीएसएफ ने इस बारे में पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग भी की लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने घुसपैठिए का मृत शरीर लेने से इनकार कर दिया। इस पर इसे श्रीकरणपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।