

सुदर्शना नगर बीकानेर में खुले नाले के पानी से अवैध खेती, कॉलोनीवासी परेशान
बीकानेर के सुदर्शना नगर स्थित सेक्टर बी-4 और बी-5 के बीच रहने वाले लोग एक बार फिर खुले नाले और सिवरेज के गंदे पानी से हो रही खेती से परेशान हैं। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि भू-माफियाओं द्वारा करीब 250 बीघा विवादित भूमि पर सिवरेज लाइन के मैनहोल में पाइप डालकर गंदे पानी की निकासी की जा रही है, जिससे सब्जी और पशु चारे की खेती की जा रही है।
गंभीर स्वास्थ्य खतरा, शिकायतें बेअसर
नाला समस्या समाधान संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सुमेश शर्मा और कोषाध्यक्ष शुभ्रत पांडे ने बताया कि लगातार उठ रही दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से स्थानीय लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। कॉलोनीवासियों द्वारा नगर निगम बीकानेर के आयुक्त को 50 से अधिक शिकायतें संपर्क पोर्टल के माध्यम से भेजी गई हैं। इसके अलावा 28 मई 2025 को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय मंडियों तक पहुंच रही गंदे पानी की सब्जियां
समिति ने यह भी आरोप लगाया कि पहले से ही दो बाड़ियों में इसी प्रकार की खेती की जा रही है और वहां उगाई गई सब्जियां बीकानेर की मंडियों में खुलेआम बेची जा रही हैं। इससे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
- Advertisement -

धरने की चेतावनी
कोषाध्यक्ष शुभ्रत पांडे ने बताया कि यदि जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अवैध खेती रोकने और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो सुदर्शना नगर के निवासी नागणेचीजी मंदिर के सामने रास्ता रोककर सांकेतिक धरना देंगे।
स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके।