

हनुमानगढ़।जंक्शन में अबोहर मार्ग स्थित श्री गोविन्द धाम गौशाला प्रांगण में नवनिर्मित शिव मंदिर में बुधवार को आशा पुरकेश्वर महादेव शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ।जंक्शन में अबोहर मार्ग स्थित श्री गोविन्द धाम गौशाला प्रांगण में नवनिर्मित शिव मंदिर में बुधवार को आशा पुरकेश्वर महादेव शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ। गुरु दयानन्द शास्त्री ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के साथ शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई। इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया। शिवलिंग स्थापना के मुख्य यजमान श्री गौशाला सेवा समिति अध्यक्ष इन्द्रजीत हिसारिया, शिव भगवान ढुढाणी, मनीष बतरा, बीरबल जिंदल, सौरभ जिंदल, लवली चावला, पवन गर्ग, रामा जिंदल, बब्बी, विनोद हिसारिया, मनु हिसारिया, ज्योति बब्बर थे। शिवलिंग स्थापना के पश्चात भंडारा लगाया गया। गुरु दयानन्द शास्त्री ने कहा कि भारत देश में अनेकों गौशालाएं हैं परंतु श्रद्धालुओं की नि:स्वार्थ भक्ति और सेवा से कुछ गौशालाएं दिव्य कहलाती हैं। इनमें हनुमानगढ़ की गौशाला एक है। गौमाता की कृपा से कुछ वर्षों में इस गौशाला ने उतरोत्तर विकास किया है। सावन भगवान शिव का अति प्रिय महीना है। इसलिए भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूरे विधि-विधान से आशा पुरकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे। सावन महीने में महादेव मंदिर में 21 ब्राह्मणों की ओर से 7 दिन तक लगातार भगवान शिव का महा रुद्राभिषेक किया जाएगा। श्री गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत हिसारिया ने बताया कि गौशाला में मात्र एक माह के भीतर भगवान शिव का आशा पुरकेश्वर महादेव मंदिर बनवाया गया है। सावन का महीना शुरू होने वाला है। सावन के महीने में आशा पुरकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। 681 रामायण का पाठ होगा।
