

श्रीगंगानगर। शहर के निकट गांव 18 जीजी में नहर में नहाने गए दो सगे भाई मंगलवार को नहर के बहाव में बह गए। देर रात तक उनमें से एक का शव निकाला जा चुका था। दूसरे की तलाश की जा रही है। गोताखोर और ग्रामीण देर तक नहर में तलाश कर रहे थे। आसपास के इलाकों में भी सूचना दी गई है। एक भाई का शव नहर में कुछ ही दूरी पर अटका मिला। आशंका है छोटे भाई को बचाने की कोशिश करते हुए दोनों भाई नहर के बहाव में बह गए।
मोटरसाइकिल लेकर पहुंचे थे नहर किनारे
गांव 18 जीजी गोविंदपुरा का मुकेंद्रसिंह राजपूत ( 16 ) अपने छोटे भाई विनोदसिंह उर्फ मोगी के साथ 18 जीजी में नहर में नहाने के लिए गया था। दोनों मोटरसाइकिल पर नहर किनारे पहुंचे। वहां दोनों ने नहर किनारे कपड़े और मोटरसाइकिल रखे और नहर में उतर गए। इसी दौरान पानी के तेज बहाव के कारण दोनों डूबने लगे। मुकेंद्र तैरना जानता था लेकिन विनोद को तैरना कम आता था। ऐसे में आशंका है कि मुकेंद्र ने विनोद को डूबते देख उसे बचाने का प्रयास किया और इसी दौरान दोनों पानी के बहाव में बह गए।
शाम को मिली जानकारी
दोनों को शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने तलाश शुरू की। दोनों के कपड़े और मोटरसाइकिल नहर किनारे मिलने पर नहर में तलाश शुरू की गई। पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर तलाशना शुरू किया। एसडीएम मनोज मीणा और तहसीलदार नंदलाल बाजिया भी मौके पर पहुंचे। मुकेंद्र का शव नहर में बीस जीजी पुलिया के पास अटका मिला। विनोद की तलाश की जा रही है।
मुकेंद्र ने दिया था दसवीं का एक्जाम, विनोद आठवीं में
मृतक मुकेंद्र ने इस साल दसवीं की परीक्षा दी थी। उसका छोटा भाई विनोद अभी आठवीं में पढ़ रहा है। दोनों अक्सर नहर में नहाने जाते थे। ऐसे में परिवार वालों ने भी दोनों की देर तक चिंता नहीं की लेकिन जब वे शाम तक नहीं लौटे तो तलाश शुरू की गई। मुकेंद्र और विनोद की एक बहन है।
