

बीकानेर। दिवाली से पहले गंगाशहर पुलिस ने जुए पर बड़ी कार्रवाई की है। थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल के नेतृत्व में एएसआई महावीर प्रताप व एएसआई लाभूराम मय टीम ने दबिश दी है। पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
इन्हें किया गिरफ़्तार कन्हैयालाल सोनी, गिरधारी लाल सोनी, करणीदान सोनी, रतन लाल सोनी, सुखदेव कुम्हार, सुरेश जैन व मूलचंद हीरावत को गिरफ़्तार किया है । आरोपियों से 26220 रूपए बरामद किए है । पता चला है की यहां कन्हैयालाल सोनी के मकान में जुआ चल रहा था।
