


बीकानेर। पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सप्लाई करने वाले आरोपी सुरेंद्र धारीवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेंद्र धारीवाल को पुलिस ने दिल्ली के जनकपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी सुरेंद्र रीट परीक्षा से जुड़े नकल के मामले में भी गिरफ्तार हुआ था। उसने तुलछाराम कालेर को इलेक्ट्रॉनिक चप्पलें बनाकर दी थी। सुरेंद्र धारीवाल रीट व पटवार परीक्षा दोनों गैंग का मुख्य हिस्सा माना जा रहा है।
