


महादेव मंदिर से चोरी किया नाग युवक ने।
जोधपुर-के शास्त्री नगर क्षेत्र में सरस डेयरी के समीप स्थित एक मंदिर से एक युवक शिवलिंग पर लगा तांबे का नाग चोरी कर ले गया। चोरी का पूरा घटनाक्रम वहां लगे कैमरे में कैद हो गया। एक युवक आराम से मंदिर में पहुंचा। उसने अपना हेलमेट उतारा और पहले पूजा की। इसके बाद काफी मशक्कत कर नाग को निकाल लिया और चलता बना। क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने अब चोर की तलाश शुरू की है।
सरस डेयरी के समीप स्थित महादेव मंदिर में आज सुबह करीब ग्यारह बजे एक युवक पहुंचा। पीठ पर बैग लादे इस युवक ने मंदिर में प्रवेश कर अपना हेलमेट उतारा। इसके बाद शंकित निगाहों से पूरे परिसर का जायजा लिया। फिर यह नीचे बैठ पूजा करने का उपक्रम करने लगा। पूजा की औपचारिकता पूरी कर चोर ने वहां शिवलिंग पर चढाई गई मालाओं को उतार दिया और वहां लगे तांबे के नाग को निकालने का प्रयास किया। दो-तीन बार प्रयास के बावजूद वह नाग को नहीं निकाल पाया। एक बार ठहरने के बाद उसने खड़े होकर नाग को निकाल ही लिया। इसके बाद वह वहां से भाग निकला।

दोपहर में क्षेत्र के कुछ लोग हमेशा की तरह मंदिर पहुंचे तो वहां कुछ छेड़छाड़ की हुई प्रतीत हुई। उन्होंने जांच की तो पता चला कि शिवलिंग पर लगा नाग गायब है। सूचना मिलते ही कुछ और लोग मौके पर एकत्र हो गए। बाद में पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने वहां लगे कैमरे को देखा तो सारा घटनाक्रम सामने आ गया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाग चोर की तलाश में जुटी है।