


श्रीगंगानगर। बाइक सवार से लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों ने पिछले महीने 15 अक्टूबर को युवक से बीच रास्ते मारपीट कर रुपए छीन लिए थे। वारदात एक महीने पहले श्रीगंगानगर के गांव जोगीवाला की है।
गांव ढिंगावाली के अमरचंद पुत्र मनीराम ने 18 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था। अमरचंद ने बताया कि वह 15 अक्टूबर की रात बाइक पर गांव मम्मडख़ेड़ा से अपने गांव ढिंगावाली जा रहा था। गांव मम्मडख़ेड़ा से दो बाइक पर सवार 6 लोगों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गांव जोगीवाला से आगे आरोपियों ने उसके बाइक पर लात मारी। इससे बैलेंस बिगड़ गया। उसने किसी तरह खुद को संभाला लेकिन उसी दौरान आरोपियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी और कंधे पर लटका बैग छीन लिया। बैग में करीब बीस हजार रुपए थे। आरोपियों ने उसका पर्स छीन लिया। इसमें करीब ढाई हजार रुपए औार जरूरी डॉक्यूमेंट्स थे।
जांच में चार युवकों का नाम सामने आया
पुलिस ने इस इलाके में ऐसी वारदातों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाई तो इलाके चार लोगों के वारदात को अंजाम देने का पता लगा। इस पर पदमपुर के गांव चार बीबी निवासी अमनदीप सिंह उर्फ अमन पुत्र जगतार सिंह, चूनावढ़ का महावीर पुत्र लालचंद, चूनावढ़ के गांव चार एच छोटी निवासी विष्णु पुत्र लालचंद और चूनावढ़ के वार्ड दो निवासी विक्की पुत्र मंगतराम को गिरफ्तार किया।
बाइक और रुपए बरामद
आरोपियों का पता लगाकर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदत में शामिल होना स्वीकार किया। इन लोगों ने वारदात में लूटे 2200 रुपए और वारदात में उपयोग ली गई बाद बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।
