घर में जबरन घुसकर मारपीट करने और हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में जासा निवासी पुखराज पुत्र पुरबाराम सुथार ने जीतनाथ, महावीर, विनोद सहित 10–15 अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना 15 जनवरी की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। करीब एक माह पूर्व वह एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, जिसके संबंध में आवश्यक दस्तावेज भी तैयार करवाए गए थे।
शिकायत के अनुसार घटना के समय वह अपने पिता, माता, बहन और संबंधित महिला के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान तीन वाहनों में सवार होकर आए आरोपियों ने जबरन उसके घर में प्रवेश किया और परिवार के सदस्यों के साथ लाठियों और धारदार हथियारों से मारपीट शुरू कर दी।
परिवादी का आरोप है कि हमले के दौरान आरोपियों ने हवाई फायर भी किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

