


श्रीगंगानगर। श्रीकरणपुर के गवर्नमेंट कॉलेज में करीब एक सप्ताह पहले छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाला कैंडिडेट विजय कुमार बीए सैकेंड ईयर में एक सब्जेक्ट में फेल हो गया है। उसके फेल होने के साथ ही अब उसके पद पर बने रहने को लेकर संशय है। कॉलेज ने अब तक इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं किया है और मामले की जानकारी कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर भिजवा दी है। कॉलेज एजुकेशन कमिश्नरेट के नियमानुसार किसी भी छात्र संघ पदाधिकारी के प्रोविजनल एडमिशन लेकर छात्र संघ चुनाव लड़ने तथा जीतने की स्थिति में जिस कक्षा की परीक्षा देकर स्टूडेंट ने चुनाव लडा उसमें उसका पास होना जरूरी है। पास होने पर ही वह पद पर बना रह सकता है।
ज्योग्राफी में मिले 43 मार्क्स
छात्र संघ अध्यक्ष विजय कुमार ने 26 अगस्त को संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर चुनाव जीत लिया था। उस समय विजय कुमार और उसके साथियों ने पूरे जोश के साथ कॉलेज के विकास के दावे किए लेकिन एक सप्ताह के बाद ही यह खुशी उस समय गायब हो गई जब विजय बीए सैकेंड ईयर की परीक्षा में सभी विषयों में पास नहीं हाे सके। उन्हें ज्योग्राफी में पहले पेपर में आठ और दूसरे पेपर में 35 मार्क्स मिले। दो पेपर मिलाकर 43 मार्क्स मिले। ये मार्क्स पास मार्क्स से करीब ग्यारह मार्क्स कम हैं।

मांगा है डायरेक्शन
छात्र संघ के निर्वाचित अध्यक्ष के बीए सैकेंड ईयर की परीक्षा में एक सब्जेक्ट में फेल होने के बाद प्रिंसिपल प्रो. मंगला शर्मा ने इस संबंध में कॉलेज एजुकेशन कमिश्नरेट को जानकारी देकर डारेक्टशन मांग लिया है। शर्मा ने बताया कि संबंधित स्टूडेंट केवल एक सब्जेक्ट में फेल है। ऐसे में कमिश्नरेट के निर्देश के बाद ही इस बारे में अंतिम फैसला होगा।