बीकानेर।भारत में कोरोना के केस एक बार फिर चिंता पैदा करने लगे हैं, कोरोना के नए वेरिएंट छ्वहृ.1 सामने आने के बाद देश में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोरोना का नया वेरिएंट छ्वहृ.1 का मरीज भी केरल में मिल चुका है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 केस मिले हैं. वहीं इससे 3 मौतें भी दर्ज की गई हैं. इधर कोरोना ने राजस्थान में दस्तक दे दी है.
जैसलमेर में कोरोना के दो मरीज सामने आए हैं. पॉजिटिव आए दोनों युवकों के सैंपल जैसलमेर के जिला जवाहर चिकित्सालय में लिए गए थे. आज रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा महकमा हरकत में आ गया है. दोनो पॉजिटिव मरीजों को अब होम क्वारेंटाइन किया गया है.दोनों मित्रों ने साथ में करावाया चेकअप जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आए दोनों मरीज मित्र बताए जा रहे हैं. एक को बुखार आने पर दूसरा मित्र चेकअप के लिए हॉस्पिटल साथ गया था. हॉस्पिटल से आने के बाद दूसरे को भी बुखार आया तो दोनो ने कोरोना की जांच करवाई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब दोनों को ही होम आइसोलेट करके चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा. पॉजिटिव केस सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग अब सतर्क हो गया.जैसलमेर में पॉजिटिव आए दो मरीजों में से एक पुलिस का कांस्टेबल बताया जा रहा है. वहीं दूसरा कोरोना पॉजिटिव शहरी क्षेत्र के मजदूर पाड़ा का निवासी है.
जिले में कोरोना ने दी दस्तक, इस इलाके से आये दो पॉजिटिव मरीज
