


श्रीगंगानगर।नशे के आदी व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब पचास साल है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसे एक व्यक्ति ने हॉस्पिटल के पीछे की तरफ नशे की हालत में पड़े देखा था।गांव बाहर एफ बड़ा के लाभसिंह पुत्र हरगोविंद सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति नशे की हालत में सरकारी हॉस्पिटल के पीछे की तरफ पड़ा मिला। इस पर उसे सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। देर शाम करीब साढ़े सात बजे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने उसके परिजनों की तलाश शुरू की है। आस-पास के इलाके में पिछले कुछ दिन में लापता हुए लोगों के बारे में पता करवाया जा रहा है। श्रीगंगानगर के साथ ही पास के पंजाब के थानों को भी सूचना दी गई है। मृतक के नशे की हालत में हॉस्पिटल के पीछे की तरफ मिलने के कारण शुरुआती तौर पर उसकी मौत नशे का ज्यादा सेवन करने से होने का अनुमान है।
