


बीकानेर. जवानों…जो फिट है आज वही हिट है। व्यायाम और डाइट पर जोर दो। स्वस्थ मन और स्वस्थ तन बेहतर काम कर सकता है। यह बात रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा ने कही। वे मंगलवार को एक दिवसीय बीकानेर दौरे पर आए। सतीजा ने बीकानेर मंडल में लालगढ़ स्थित आरपीएफ बैरक और पोस्ट का अवलोकन किया। इससे पहले सुबह साढ़े नौ बजे लालगढ़ स्थित बेरिक में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी। बाद में पौधरोपण किया फोटो नौशाद अली जवानों की हौसलाफजाई की, यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक नम्बर प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवानों की सुरक्षा सभा आयोजित की गई। सभा में आईजी ज्योति कुमार ने जवानों की हौसलाफजाई की। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के लिए स्वस्थ और तन्दुरुस्त रहना जरूरी है। जवानों-अधिकारियों की प्राथमिकता रेलवे यात्रियों की सुरक्षा होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्याएं भी जानीं। कई जवानों की समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान भी किया। इस दौरान बीकानेर मंडल के सुरक्षा आयुक्त संजय पीसे, सहायक आयुक्त घनश्याम मीणा, लालगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी नवीन कुमार, निरीक्षक नीलू गोठवाल, कविता, राजवीर सिंह, मोहनदान सहित अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।
