


हनुमानगढ़।पुलिस ने युवक की हत्या करने की आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी है।हनुमानगढ़ जंक्शन की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक फ्लैट में युवक का मर्डर करने वाली महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला को बेटी के साथ युवक के अवैध संबंधों के शक था। इस पर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या करने की साजिश रची। सोमवार की रात को बेटी से मिलने आए युवक पर महिला और उसके प्रेमी ने धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।सीआई नरेश गेरा ने बताया कि जंक्शन पुलिस को देर रात करीब सवा एक बजे नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हत्या की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पर सुरेशिया निवासी मुकेश बावरी (22) पुत्र परसराम बावरी का शव फर्श पर पड़ा मिला। शव पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे और पूरे कमरे में खून ही खून बिखरा था। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया। मंगलवार सुबह एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने सबूत जुटाए।पिता ने महिला और उसके प्रेमी पर जताया था शक सीआई ने बताया कि मृतक मुकेश के पिता परसराम पुत्र पूरणराम बावरी ने बताया कि उसके बेटे मुकेश की सतीपुरा निवासी सुरेश बावरी की बेटी के साथ दोस्ती थी। 3 जुलाई को मेरा बेटा मुकेश युवती से मिलने के लिए न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सरकारी क्वार्टरों में गया था। सुरेश की पत्नी माया के सुखराम पुत्र कालूराम बावरी निवासी 13 एसपीडी जाखडावाली के साथ अवैध संबंध है। सुरेश की पत्नी माया मेरे बेटे मुकेश की अपनी बेटी के साथ दोस्ती का विरोध करती थी। इसी बात को लेकर 3 जुलाई को माया और सुखराम ने मेरे बेटे मुकेश की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सीआई ने बताया कि परसराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। अवैध संबंधों के शक में की थी हत्या एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की। जांच में सामने आया कि महिला माया ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित फ्लैट संख्या सी-121 को रविवार को ही किराए पर लिया था और अपनी बेटियों के साथ रहना शुरू किया था। सोमवार रात को मुकेश माया की बेटी से मिलने पहुंचा था। जहां माया और उसके प्रेमी सुखराम ने कापे (धारदार हथियार) से हमला कर उसका मर्डर कर दिया। पुलिस ने महिला माया और उसके प्रेमी को राउंडअप कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने मर्डर करना कबूल कर लिया। प्रारंभिक तौर पर अवैध संबंधों की आशंका में हत्या की बात सामने आई है। आरोपियों से गहन पूछताछ के साथ मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस जंक्शन पुलिस हत्या के आरोपियों माया और उसके प्रेमी सुखराम को बुधवार दोपहर को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी, ताकि हत्या के कारणों और हत्या में इस्तमाल कापे को बरामद किया जा सके।फ्लैट बने शरारती तत्वों के लिए आरामगाह जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के सामने न्यू हाउसिंग बोर्ड में अधिकांश फ्लैट खाली पड़े हैं। हालांकि इन फ्लैटों का हाउसिंग बोर्ड संबंधित लोगों को आंवटन के बाद कब्जा दे चुका है, लेकिन लोग फ्लैटों की सारसंभाल नहीं कर रहे हैं। हालत यह है कि कई फ्लैट पर तो ताले भी नहीं लगे हुए हैं और असामाजिक और अपराधी प्रवृति के लोगों के लिए यह फ्लैट शरणस्थली बने हुए हैं। यहां आए दिन मोटर चोरी तो कभी अन्य सामान चोरी की वारदातें होती रहती हैं।
