


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में रंगे हाथों पैसे लेते हुए तीन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक महिला ने उसे स्वयं के बीमार होने का कहकर बुलाया और 2 महिला व एक युवक को मौके पर बुलाकर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी रुपए मांगने पर पुलिस ने पीडि़त को साथ लेकर हनीट्रैप गैंग की बताई जगह पर रुपए देने गए और मौके पर रुपए लेते हनीट्रैप गैंग की तीन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।जंक्शन सीआई नरेश गेरा ने बताया कि 23 जून को पीडि़त ने हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि 12 जून को सुरेशिया हनुमानगढ़ जंक्शन की रहने वाली महिला ने स्वयं को बीमार होने का कहकर घर पर बुलाया। जहां पर उसके साथ अन्य 2 महिला और 1 युवक मिला। उन्होंने पीडि़त को रेप का मुकदमा दर्ज करवाने का कहकर ब्लैकमेल किया और परिवादी से 70 हजार रुपए ले लिए। अब वो सभी उससे ओर रुपयों की मांग कर रहे हैं। सीआई ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर निगरानी रखना शुरू किया। हनीट्रैप गैंग इतनी शातिर थी कि उसने परिवादी से ब्लैकमेलिंग के रुपए लेने के लिए कई बार अलग-अलग जगह बुलाया। 24 जून शनिवार को देर शाम हनीट्रैप गैंग के सदस्यों ने परिवादी को ब्लैकमेलिंग के पैसे लेने हेतु सुरेशिया हनुमानगढ़ जंक्शन में बुलाया। पुलिस टीम ने परिवादी से ब्लैकमेलिंग के पैसे लेते गैंग की तीन महिलाओं और एक युवक को घेराबंदी करके रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में तीनों महिलाओं और युवक की पहचान कृष्णलाल उर्फ किशनलाल (23) पुत्र कौर सिंह मजबीसिख निवासी वार्ड 57 सुरेशिया हनुमानगढ़ जंक्शन, सुखजीत कौर (26) पुत्री कौर सिंह पत्नि गुरप्रीत सिंह मजबीसिख निवासी वार्ड 01 खाराचक कान्हेवाला पुलिस थाना संगरिया, गुरमेल कौर (65) पत्नि कोर सिंह मजबीसिख निवासी वार्ड 57 सुरेशिया हनुमानगढ़ जंक्शन और मूर्ति देवी (55) पत्नि रामलाल नायक निवासी वार्ड 16 गांधीनगर हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई। जंक्शन पुलिस सभी आरोपियो से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।पुलिस टीम में ये रहे मौजूद
सीआई नरेश गेरा ने बताया कि हनीट्रैप गैंग को जाल बिछाकर रंगे हाथों पकडऩे की कार्रवाई में एसआई मांगूराम, एएसआई शिवनारायण, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल बलदेव और महिला कॉन्स्टेबल विमला आदि टीम में शामिल थे।
