


जोधपुर।जोधपुर जिले के कापरड़ा गांव में बिजली निगम के एक GSS (बिजली उपकेंद्र) पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। यह हमला 22 जून की देर रात को हुआ। जब एक कर्मचारी अकेला ही ड्यूटी दे रहा था। हमला करने वालों ने जबरदस्ती जीएसएस में घुसकर फॉल्ट बिजली लाइन को चालू करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि तब इस लाइन पर काम करने कर्मचारी किसी हादसे का शिकार नहीं हुए। पुलिस थाना कापरडा में जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारी राजेंद्र भालिया ने रिपोर्ट दी कि 22 जून को रात में करीब 2:00 बजे कुछ लोग बिना नंबर की कैंपर कार में आए और डिस्कॉम परिसर में तोड़फोड़ करने लगे। उन लोगों ने आते ही सिंधी नगर की बिजली सप्लाई बंद होने का हवाला दिया और सप्लाई को तुरंत चालू करने की बात कही। इस पर डिस्कॉम कर्मचारी ने कहा कि उस लाइन में फॉल्ट है और कुछ देर बाद बिजली सप्लाई चालू होगी। लेकिन इन लोगों ने लाठी और सरियों से उस पर हमला किया और डिस्कॉम परिसर में पत्थर भी फेंके। इनमें से एक आरोपी की पहचान कापरडा निवासी फिरोज खान के रूप में हुई है और उसके साथ दो तीन अन्य लोग भी थे। इस पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है। वीसीबी चालू करने का प्रयास डिस्कॉम जीएसएस परिसर में लगी वीसीबी को भी इन लोगों ने जबरदस्ती चालू करने का प्रयास किया। अगर वीसीबी से बिजली सप्लाई चालू हो जाती तो उस लाइन पर काम कर रहे कर्मचारियों की जिंदगी पर भी खतरा हो सकता था।
