


हनुमानगढ़।हार्डकोर अपराधी रितिक बॉक्सर के गुर्गे मणी सिंह की ओर से जिले की सतीपुरा ग्राम पंचायत में गौशाला के नाम पर डेढ़ बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को सोमवार को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब राजस्थान में भी अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाने लगा है। हार्डकोर अपराधी रितिक बॉक्सर के गुर्गे मणी सिंह का हनुमानगढ़ जिले की सतीपुरा ग्राम पंचायत में गौशाला के नाम पर डेढ़ बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को सोमवार को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 3 थानों की पुलिस और बड़ी संख्या में जाप्ता तैनात रहा। इस जमीन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। मणी सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस, आबकारी और राजकार्य में बाधा के 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हनुमानगढ़ जिले की सतीपुरा ग्राम पंचायत में गौशाला के नाम पर हिस्ट्रीशीटर मणीसिंह की ओर से किए गए अतिक्रमण को सोमवार को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। हनुमानगढ़ जिले की सतीपुरा ग्राम पंचायत में गौशाला के नाम पर हिस्ट्रीशीटर मणीसिंह की ओर से किए गए अतिक्रमण को सोमवार को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर और एसपी सुधीर चौधरी के सुपरविजन में सोमवार को हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव सतीपुरा में हिस्ट्रीशीटर मणीसिंह के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। हार्डकोर अपराधी और लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर मणीसिंह ने सतीपुरा ग्राम पंचायत की करीब डेढ़ बीघा भूमि पर चारदीवारी बनाकर गौशाला के नाम पर अतिक्रमण कर रखा था। इस भूमि की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। सरपंच प्रतिनिधि गुरलाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत के जोहड़ पायतन की भूमि पर पिछले पांच-छह साल से मणीसिंह ने कब्जा कर रखा था। कार्रवाई के दौरान मौके पर सीओ सिटी अरविन्द बेरड़, प्रशिक्षु डीएसपी जयपाल सिंह, जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा, टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण और महिला पुलिस थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। बदमाश रितिक बॉक्सर का साथी है हिस्ट्रीशीटर मणी जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि शहर के दो भाजपा पार्षदों को कॉल कर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की धमकी देकर 50-50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के संबंध में दर्ज मुकदमे में पिछले दिनों हार्डकोर बदमाश रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारण्ट पर जयपुर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के दौरान रितिक बॉक्सर के सहयोगी मणीशंकर उर्फ मणिया उर्फ मणीसिंह निवासी वार्ड 1, गांव सतीपुरा को भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। हनुमानगढ़ जिले की सतीपुरा ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को सोमवार को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त किया गया।
मणी ही उपलब्ध करवाता था जानकारी मणीशंकर स्थानीय व्यापारियों के मोबाइल नम्बर रितिक बॉक्सर को उपलब्ध करवाता था। रितिक बॉक्सर इन नम्बरों पर वर्चुअल कॉल कर फिरौती की मांग और जान से मारने की धमकी देता था। गत दिनों पुलिस ने मणीशंकर को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। हिस्ट्रीशीटर मणी ने ये राज पुलिस रिमांड के दौरान खोले थे। अन्य अपराधियों की संपत्ति की ले रहे जानकारी एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश हैं कि संगठित गैंग विशेष रूप से लॉरेन्स गैंग से जुड़े और नशे का कारोबार करने वाले अपराधी, जिन्होंने अपराध कर राशि अर्जित की है। कोई संपत्ति बनाई है या कहीं अवैध अतिक्रमण किया है। ऐसे अपराधियों की ओर से किए गए अवैध कब्जों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में वैध नोटिस देकर अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि और किन अपराधियों ने इस तरह से अवैध अतिक्रमण कर रखा है। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। अब तक ऐसे कुल 6 अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है, जो मोस्ट वांटेड हैं या खतरनाक अपराधी हैं।

जिले की सतीपुरा ग्राम पंचायत में गौशाला के नाम पर डेढ़ बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर वहां सरकारी भूमि के बोर्ड लगाए गए।
जिले की सतीपुरा ग्राम पंचायत में गौशाला के नाम पर डेढ़ बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर वहां सरकारी भू…