


श्रीगंगानगर।जिले की श्रीकरणपुर सबजेल में रविवार को तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। तीनों मोबाइल जेल में तलाशी के दौरान मिले। सबजेल प्रशासन को जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी जानकारी श्रीकरणपुर पुलिस को दी। दोपहर में श्रीकरणपुर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज की जा रही थी। श्रीकरणपुर की सब जेल में हर दिन की तरह रविवार को भी तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान ये मोबइल नजर आए। इस पर जेल प्रशासन ने इन्हें जब्त कर लिया। सब जेल इंचार्ज रूप सिंह मीणा को जानकारी दी गई।छुपा कर रखे थे मोबाइल सब जेल इंचार्ज मीणा ने बताया कि जेल में रुटीन में तलाशी होती है। रविवार को तलाशी ली तो जेल के एक बैरक में तकिए के नीचे और जमीन में दबाए तीन मोबाइल मिले। इन मोबाइल के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया लेकिन किसी भी बंदी ने मोबाइल उसका होने से इनकार किया। इस पर मोबाइल जब्त कर लिए गए। मोबाइल मिलने की जानकारी श्रीकरणपुर पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।तीन दिन पहले भी मिला था मोबाइल इस सबजेल में तीन दिन पहले भी एक मोबाइल मिला था। उस समय एक बंदी ने स्लीपर चप्पल के तले में खांचा बनाकर मोबाइल छिपा लिया था। तलाशी के दौरान कैदी के पास यह मोबाइल होने की जानकारी मिली। सबजेल इंचार्ज मीणा ने बताया कि जेल में मिले तीन छोटे मोबाइल मिले हैं। इस संबंध में मामला दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट दी है।
