


हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। युवक पड़ोसी राज्य हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है।जानकारी के अनुसार टाउन पुलिस थाना की प्रशिक्षु एसआई ज्योति के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम शुक्रवार रात को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर टाउन पुलिस ने मेगा हाईवे रोड रोही कोहला में भारतमाला ओवरब्रिज के पास कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 150 ग्राम स्मैक बरामद की है। मौके से मलकीत सिंह (36) पुत्र गुरनाम सिंह रायसिख निवासी दीवानसिंह की ढाणी, मालासिंह फार्म, बागपुर कलां, तहसील मोहाना जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया।पूछताछ में मलकीत सिंह ने पुलिस को प्रारंभिक जानकारी दी कि वह दिल्ली में किसी नाइजीरियन से स्मैक खरीदकर लाया था और हनुमानगढ़ में डिलीवरी देने आया था। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम पचार और कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा की विशेष भूमिका रही। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर स्मैक उपलब्ध करवाने वाले के साथ उस व्यक्ति के नाम-पते की तस्दीक करेगी, जिसे सप्लाई देनी थी। मामले की जांच थाना प्रभारी दिनेश सारण कर रहे हैं।
