


श्रीगंगानगर। एक जिला मुख्यालय पर रविवार को चौबीस सेंटर्स पर हुए ईओ-आरओ एग्जाम की पहली पारी में 5092 कैंडिडेट्स उपस्थित रहे। परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू होनी थी। इससे करीब एक घंटे पहले तक कैंडिडेट्स को सेंटर्स पर प्रवेश दिया गया। सुबह आठ बजे से ही कैंडिडेट्स यहां पहुंचने लगे। इन कैंडिडेट्स को पूरी जांच के बाद सेंटर्स पर प्रवेश करवाया गया। पहली पारी में 9556 और दूसरी पारी में भी इतने ही कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। सुबह ठीक दस बजे ईओ की परीक्षा शुरू हुई। दूसरी पारी में दोपहर दो बजे से आरओ की परीक्षा हुई।
अनूपगढ़ से आए लेकिन नहीं दे पाए एग्जाम
परीक्षा के दौरान कुछ मिनट की देरी कुछ स्टूडेंट्स के लिए भारी साबित हुई। ऐसे ही कुछ स्टूडेंट्स शहर के सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज सेंटर पर नजर आए। परीक्षा के लिए पहली पारी में प्रवेश सुबह नौ बजे तक प्रवेश दिया जाना था। जिले के अनूपगढ़ से कुछ स्टूडेंट्स सुबह नौ बजकर चार मिनट के आसपास सेंटर पर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए प्रवेश नहीं करने दिया। इनमें कई स्टूडेंट्स बेहद रुआंसा होकर सेंटर के बाहर ही बैठ गए। इन कैंडिडेट्स ने सेंटर पर मौजूद पुलिसकर्मियों से गुहार भी लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
गहन जांच के बाद करवाया प्रवेश
आरपीएससी की ओर से परीक्षा के लिए श्रीगंगानगर को अलॉट किए स्टूडेंट्स में पहली पारी में 5092 उपस्थित और 4464 एब्सेंट रहे। इन्हें पूरी जांच के बाद सेंटर पर प्रवेश दिया गया। हर सेंटर पर प्रवेश करने वाले स्टूडेंट्स को निर्धारित नियमों को ध्यान में रखकर प्रवेश दिया गया।
